Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Appeal to keep Dr Ram Manohar Lohia High School in Barughutu

डॉ राम मनोहर लोहिया हाईस्कूल को बारुघुटू में ही रखने की अपील

कोयला खनन विस्तारीकरण को लेकर वेस्ट बोकारो प्रबंधन बारुघुटू मध्य पंचायत पोषक क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर स्थित वर्षो पुराना डॉ राममनोहर लोहिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 25 Feb 2021 03:02 AM
share Share

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

कोयला खनन विस्तारीकरण को लेकर वेस्ट बोकारो प्रबंधन बारुघुटू मध्य पंचायत पोषक क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर स्थित वर्षो पुराना डॉ राममनोहर लोहिया हाईस्कूल के बदले पुंडी पंचायत के बोंगाहारा में स्कूल भवन का नवनिर्माण करा रही है। बुधवार को डॉ राममनोहर लोहिया हाईस्कूल के प्रबन्धन समिति अध्यक्ष आनन्द राम की अध्यक्षता में डॉ राम मनोहर लोहिया हाईस्कूल भवन में अभिभावकों और ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्थानांतरण का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर लोगों ने विद्यालय को पोषक क्षेत्र के बारुघुटू के चार पंचायतों में कहीं भी निर्माण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र स्कूल के हट जाने से विद्यार्थियों और अभिभावकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आनंद राम, अनिता देवी, रूखसाना, अशोक अगरिया, रियाज़ अंसारी, कुर्बान अंसारी, रोहित अगरिया सहित अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम गरीब लोग है। किसी तरह से पेट काट कर बच्चों को पढ़ा रहे है। सरकार हाईस्कूलों को प्लस-टू का दर्ज़ा और शिक्षा सुविधा देने जा रही। जिससे हमारे बच्चे यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी कर फिर उच्च शिक्षा का मार्ग खोजेंगे। मगर जब यहां से कई किलोमीटर दूर जब ये हाईस्कूल चला जायेगा तो हमारी आशायें टूट जायेगी। इसलिए हमारी प्रबन्धन सहित विभागीय अधिकारियों विनती है कि इस एकमात्र सरकारी हाईस्कूल को बारुघुटू के ही पोषक क्षेत्र में कहीं स्थानांतरित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें