कैथोलिक आश्रम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
भुरकुंडा के कैथोलिक आश्रम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंकुर विश्वानाथ और प्रधानाध्यापक फादर थॉमस ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में दौड़, रेस, और...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कैथोलिक आश्रम स्कूल पटेलनगर भुरकुंडा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सीसीएल भुरकुंडा कोलियरी के इएंडएम इंजीनियर अंकुर विश्वानाथ और प्रधानाध्यापक फादर थॉमस ने संयुक्त रूप से मशाल जलाने के बाद झंडोतोलन कर किया। इसके बाद प्रतिभागी विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया। इसका मुख्य आकर्षक मॉक ड्रिल और सामूहिक नृत्य था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। मौके पर प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि अंकुर विश्वनाथ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद निहायत ही जरूरी है। इससे तन और मन का स्फूर्ति मिलती है। वहीं प्रधानाध्यापक फादर थॉमस ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा में और निखार आता है। बालक व बालिका वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिता हुई। इसमें 100, 200, 800 और 1500 की दौड़ के अलावा बिस्कुट रेस, आलू रेस, बैलून रेस, रिले रेस, लांग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, शॅाटपुट, डिस्कस थ्रो आदि इवेंट शामिल थे। यहां आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रशिक्षक चंद्रिका चौधरी ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सेवरेरन लकड़ा, नीलिमा हेंब्रोम, रूपा सिन्हा, अमृतलाल लकड़ा, दीपक राम, कैलाशपति झा, संजय किंडो, राजेश पंडवानी, खुशबू कुजूर, पप्पू लाल, सुषमा टोप्पो, जूलिता एक्का, पैतरूस लकड़ा, अजीत कंडुलना, नेहा तिर्की आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।