Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAnnual Celebration of Sankat Mochan Temple with Akhand Hari Kirtan in Ramgarh

मरार संकट मोचन मंदिर वार्षिकोत्सव पर अखंड हरिकीर्तन

रामगढ़ के बरवाटांड़ मरार स्थित संकट मोचन मंदिर का वार्षिकोत्सव हवन एवं भंडारे के साथ मनाया गया। पुजारी विकास पांडेय ने अनुष्ठान करवाया। श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 22 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
मरार संकट मोचन मंदिर वार्षिकोत्सव पर अखंड हरिकीर्तन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के बरवाटांड़ मरार स्थित संकट मोचन मंदिर का वार्षिकोत्सव के अवसर पर अखंड हरि कीर्तन शनिवार को हवन एवं भंडारे के साथ हुआ। इससे पूर्व पुजारी विकास पांडेय ने यजमान रोहित करमाली सपत्नीक, किशोर रजवार सपत्नीक के हाथों समस्त अनुष्ठान करवाया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ। हरि कीर्तन में मुख्य रूप से नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, डॉ चेतन चतुर्वेदी एवं डब्लू साव ने सर्व प्रथम श्री संकट मोचन मंदिर में माथा टेक कर आशीवार्द लिया। इसके बाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शंकर मिश्रा, सचिव रोहित करमाली, कोषाध्यक्ष रामू रजवार, नरेश साहू, शंकर सोनी, आनंद पटेल, पवन साव, संजय साव, संजय रजवार, अजय यादव, इंद्रदेव करमाली, अभिनाश यादव, मनोज रजवार, श्याम सुंदर रजवार, गोविंद रजवार, मिथुन कुमार, डब्लू कुमार, सिकंदर कुमार, चमन यादव सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें