Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAmit Sahu Requests Defense Minister to Free Ramgarh Land and Temples from Military Control

कैंट बोर्ड से रिहायशी इलाकों को मुक्त करवाने के लिए हस्तक्षेत्र का किया अनुरोध

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने देश के रक्षा राज्मंत्री संजय को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में उन्हो

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 16 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने देश के रक्षा राज्मंत्री संजय सेठ को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि रामगढ़ कैंट बोर्ड के 7200 एकड़ भूमि को कैंट बोर्ड से मुक्त कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पत्र में बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में पहल जारी है। अमित साहू ने पत्र में बताया कि मामला अब कैंट बोर्ड में है, जहां 74 कर्मी कार्यरत हैं। बताया कि कर्मियों के राज्य सरकार में समायोजन को लेकर मामला लंबित है। उन्होंने बताया है कि इस मामले में रामगढ़ जिले के व्यापारियों की कुछ प्रमुख समस्याएं एवं सुझाव हैं।

- माता विघ्ननेश्वरी देवी मंदिर को मुक्त किया जाए

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने पत्र में बताया है कि सुभाष चौक के निकट माता विघ्ननेश्वरी देवी मंदिर है। इसके परिसर की भूमि सेना की क्लास ए श्रेणी में आती है। इसे सेना की ओर से रात में बंद कर दिया जाता है और फिर सुबह में खोला जाता है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि मंदिर को सेना के अधिकार क्षेत्र से मुक्त करवाया जाए।

- वार्ड नंबर 7 और 8 के कुछ भाग सी श्रेणी में आती हैं, इन्हें भी प्रतिबंधित सूची से बाहर किया जाए

अमित साहू ने पत्र में बताया है कि रामगढ़ कैंटोंमेंट के वार्ड नंबर 7 और 8 का कुछ भाग सेना की सी श्रेणी में आता है। इसे भी प्रतिबंधित सूची में रखा गया है। वर्तमान में सी श्रेणी की भूमि पर सैकड़ों घर का निर्माण हो चुका है। जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग वर्तमान में रह रहे है। इस भू-भाग को भी प्रतिबंधित सूची से हटाने की कृपा की जाए।

- फुटबॉल ग्राउंड को नगर परिषद के अधीन रखा जाए

अमित साहू ने रक्षा राज्य मंत्री से अनुरोध किया है कि शहर के बीच में स्थित फुटबॉल ग्राउंड को नगर परिषद के अधीन रखा जाए। रामगढ़ फुटबॉल मैदान ही शहरवासियों के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए एकमात्र साधन है।

- बंजारी ग्रांउड को मुक्त किया जाए

अमित साहू ने पत्र में कहा है कि भुरकुंडा जाने के क्रम में प्राचीन बंजारी मंदिर के समीप स्थित बंजारी ग्राउंड भी वर्तमान सेना के अधीन में है। शहरवासियों की सुविधा के लिए इस ग्रांउड को सुबह-शाम खुलवाना उचित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें