ट्रैकिंग कैंप में कैडेटों ने सीखे अनुशासन के गुर
- आठ दिवसीय ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप (पतरातू -2024) में 14 राज्यों क़े कैडेट्स ले रहे हैं हिस्सा
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल नया नगर बरकाकाना में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप (पतरातू -2024) का शुभारंभ शनिवार क़ो किया गया। इसका आयोजन 22 झारखंड एनसीसी बीएन ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग, बिहार एंड झारखंड डायरेक्टेड पटना कर रहा है। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार एंड झारखंड डायरेक्टरेट सह ब्रिगेडियर राजेश कारेल, विशिष्ट अतिथि कमांडर कर्नल एस चक्रवर्ती, लेफ्टिनेंट डब्लूएल एंथोनी, डीएवी बरकाकाना प्राचार्य मो मुस्तफ़ा मजीद आदि उपस्थित थे। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स में एकता एवं अनुशासन की भावना जागृत किया जाता है। साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर क्षेत्र क़े पर्यावरण, क्षेत्रीय संस्कृति, कला, परंपरा, वन संरक्षण, पशु-पक्षियों, फूल की विस्तृत जानकारी देने क़े साथ ही स्वास्थ्य, सफाई अभियान के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है। प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मस्जिद ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र हित में काम करने, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास करना और टीम स्पिरिट जागृत करना है। कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट डब्लूएल एंथोनी ने बताया कि ट्रैकिंग शिविर के प्रथम दिन कैंप कमांडर तथा प्रशासनिक अधिकारी ने एनसीसी अधिकारियों के साथ बैठक में शिविर में होने वाली सम्पूर्ण गतिविधियों की रूप रेखा तैयार की। कैडेट्स को शिविर में अनुशासन व एकता बनाए रखने तथा आसपास के वातावरण को साफ-स्वच्छ रखने के लिए निर्देश दिया गया।
हार्ड दिवसीय एनसीसी ट्रैकिंग कैंप के पहले दिन शनिवार को सीसीएल कॉलोनी बरकाकाना से मसमोहना पहाड़ी से लेकर बारीडीह तक करीब 18 किलोमीटर ट्रैकिंग कराया गया। जिसमें 300 सीनियर डिवीजन कैडेट्स और 210 जूनियर डिवीजन कैडेट शामिल थे।
ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप पतरातू 2024 में 14 राज्यों क़े कुल 510 कैडेट्स, 15 एएनओ 35 पीआई स्टाफ शामिल हैं। जिसमें दिल्ली, बिहार, झारखंड़, नॉर्थ ईस्ट रीजन के साथ राज्य, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल क़े कैडेट भाग ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।