सुबीन तिवारी ने आजसू पार्टी से दिया इस्तीफा
रामगढ़ के आजसू पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुबीन तिवारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 2012 में आजसू पार्टी जॉइन की थी और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुबीन तिवारी ने पार्टी के इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से इस्तीफा दिया हूं। उन्होंने कहा कि 2012 में आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संघ के चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष, विनोबा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) सचिव, आजसू छात्र संघ का रामगढ़ जिला सचिव व युवा मोर्चा का रामगढ़ जिला सह प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहा। आजसू पार्टी में रहते हुए मैंने पूरी निष्ठा और समर्पित भाव से पद की गरिमा को बनाए रखते हुए दायित्वों का निर्वाहन किया।
आजसू पार्टी में रहते हुए मुझे विशेष सामाजिक, राजनीतिक पहचान और सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निजी कारणों से अपने सांगठनिक दायित्व का निर्वाहन करने में असमर्थ हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।