Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAJKSS Bhurkunda Meeting Strengthening Union and Nationwide Strike Announcement

एजेकेएसएस की बैठक में लिए गए कई निर्णय

भुरकुंडा में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान को सशक्त बनाने और 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 28 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
एजेकेएसएस की बैठक में लिए गए कई निर्णय

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस) भुरकुंडा शाखा की बैठक सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। रॉबिन मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा और इंद्रदेव राम उपस्थित थे। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान पर बल देने के साथ-साथ 20 मई को घोषित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान हुआ। इसके अलावा यूनियन विरोधी कार्य करने के आरोप में प्रभास दास और मनोज करमाली को निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि किसी भी संगठन की ताकत अनुशासन होता है। इसमें रहकर ही संगठन को बढ़ाया जा सकता है। बैठक में शाखा सचिव शैलेंद्र सिंह, एरिया सेफ्टी मेंबर अजीत कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, अरविंद सहाय, राजेंद्र, विमला देवी, दिनकर सिंह, परमानंद झा, सितेश सरकार, संजय तुरी, बापी सिंह, सुरेश साहू, नानू महतो, सुरेंद्र प्रसाद चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें