आधार पंजीकरण एवं अद्यतनीकरण को लेकर शिविर का आयोजन
रामगढ़ में 3 जनवरी से 0-5 वर्ष के बच्चों और गर्भवती, धात्री माताओं के आधार पंजीकरण और अद्यतनीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर पंचायत भवनों में सुबह 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक चलेगा। विशेष...
रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जिला आधार निगरानी समिति कि बैठक में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के दिए गए निर्देश के आलोक में 0-5 वर्ष के सभी बच्चों एवं गर्भवती, धात्री माताओं के आधार पंजीकरण और अद्यतनीकरण शिविर का आयोजन 3 जनवरी से सभी प्रखण्ड रामगढ़ जिला के पंचायत भवनों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक किया जाना है। इसके तहत 9 जनवरी को चितरपुर- चितरपुर दक्षिणी बेर टोला आंगनबाड़ी केंद्र, गोला- बन्दा, सरगडीह, माण्डू- बारुघुटु दक्षिणी, इचाकडीह, पिंडरा, पतरातू- पीरी, बुधबाजार चिपहाउस, रामगढ़- कुंदरूकला को विशेष शिविर होगा। वहीं 10 जनवरी को चितरपुर- चितरपुर पश्चिमी, माण्डू- पुण्डी, माण्डूडीह माण्डूचट्टी, पतरातू- पाली, सौंदाबस्ती में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।