Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़920 women and men vaccinated at Patratu 39 s twelve vaccination centers

पतरातू के बारह वेक्सीनेशन सेन्टरों पर 920 महिला और पुरुषों का हुआ टीकाकरण

देश मे बढ़ते कोरोना संकट को देखकर पतरातू प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अलर्ट हो गए हैं। बीडीओ देवदत्त पाठक, सीओ शिव शंकर पांडेय और सीएचसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 5 April 2021 03:30 AM
share Share

पतरातू। निज प्रतिनिधि

देश मे बढ़ते कोरोना संकट को देखकर पतरातू प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अलर्ट हो गए हैं। बीडीओ देवदत्त पाठक, सीओ शिव शंकर पांडेय और सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार और उनकी टीम की ओर से लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं रविवार को पतरातू प्रखंड में पांच स्थाई और सात विशेष वैक्सीनेशन सेंटर कुल बारह वैक्सीनेशन सेंटर में 920 महिला और पुरुषों का टीकाकरण किया गया। वहीं दूसरी ओर सीएससी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया की रविवार को प्रखंड के इन बारह केन्दों में से सीएचसी पतरातू में 10 पीवीयूएन में 30, जेएसपीएल में 30, एकेसी में 90, पीजीटी में 40, पटेलनगर में 140, लबग़ा में 50, सयाल उत्तरी में 100, कुरसे में 110, सौंदा डी 110, सुंदरनगर में 140 और जवाहर नगर 70 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं दूसरी ओर यह भी बताया कि रविवार को पतरातू सीएचसी में 111 लोगों का कोरोना जांच किया गया।

पतरातू प्रखंड क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए:

सीएससी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि इन दिनों कोरोनावायरस की जांच में पतरातू प्रखंड क्षेत्र के 3 लोग करुणा पाल पॉजीटिव पाए गए हैं जिसमें एक चैनगड्डा एक जेएसपीएल और एक स्टेशन रोड पतरातू का है, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पिछले माह से अभी तक पतरातू प्रखंड क्षेत्र में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनका जो इलाजरत हैं।

पांच स्थाई सेंटरों सहित सात स्थानों में आज लगेगा विशेष वेक्सीनेशन शिविर:

पतरातू सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ डी कुमार ने बताया कि सोमवार को पतरातू प्रखंड में चल रहे हैं पांच स्थाई वेक्सीनेशन सेंटर सहित सात स्थानों में विशेष वैक्सीनेशन सेंटर चलाया जाएगा। इसमें सीएचसी पतरातू, पीवीयूएनएल, जेएसपीएल, पीजीटी, एकेसी के अलावा लपंगा पंचायत भवन, हनुमानगढ़ी पंचायत भवन, कोतो पंचायत भवन, सौंदा बस्ती पंचायत भवन, सयाल उतरी पंचायत भवन, बारीडीह पंचायत भवन और पालू पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें