Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh News87th Foundation Day Celebration of United Coal Workers Union in Bhurkunda

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने भुरकुंडा में पीटिंग के माध्यम से मनाया 87वां स्थापना दिवस

भुरकुंडा में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 87वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय सचिव नरेश मंडल ने बताया कि इस यूनियन की स्थापना 4 जनवरी 1939 को हुई थी। समारोह में कर्मचारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 4 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 87वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को भुरकुंडा कोलियरी के बांसगड़ा खदान के समीप पीट मीटिंग के माध्यम से धूमधाम से मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जेसीएससी मेंबर सह यूनियन के केंद्रीय सचिव नरेश मंडल ने कहा कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की स्थापना 4 जनवरी 1939 को हुई थी। इसकी स्थापना गिरिडीह के बनियाडीह वेश वर्कशॉप के कामगारों ने किया था। काफ़ी बलिदान और संघर्ष के बाद यूसीडब्लूयू आज इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने कहा की एटक त्याग, बलिदान और आंदोलन का प्रतीक है। सन 1972 में धनबाद में तीन यूनियनों को मिलाकर यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर कर्मचारियों/मजदूरों और यूनियन के लोगों का मुंह भी मीठा कराया गया। साथ ही यूनियन कार्यालय रिवर साइड, भुरकुंडा में अशोक राम ने झंडोतोलन किया गया। समारोह को जेसीएससी मेंबर सह केंद्रीय सचिव नरेश मण्डल सहित सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, शाखा सचिव लखेन्द्र राय, सहायक सचिव अफजल हुसैन, शाखा कोषाध्यक्ष अशोक राम, आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर अनुज कुमार, अफजल हुसैन, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मंज़ूर खान, जोगेंद्र ठाकुर, मनोज झा, मदन मोहन ओझा, आलोक पुरखत, जगदीश, विजय यादव, विजय शंकर यादव, दिवाकर, परदेशी, पवन झा, ठुप्पा भुंइया, कलाम अंसारी सहित दर्जनों मजदूर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें