Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh News65th Anniversary Celebration of Subodh Shishu Education Center in Barkakana

वर्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, प्रस्तुत किया कई मनमोहक कार्यक्रम

बरकाकाना में सुबोध शिशु शिक्षा केंद्र का 65वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद गीता देवी और पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिन्हा रहे। अतिथियों ने विद्यालय की गुणवत्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 7 Dec 2024 02:44 AM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। सुबोध शिशु शिक्षा केंद्र नया नगर बरकाकाना का सामुदायिक भवन में शुक्रवार क़ो 65वां वार्षिकोत्सव समारोह किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद गीता देवी और पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिन्हा शामिल हुए। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों क़ो बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा की सुबोध शिशु शिक्षा केंद्र क्षेत्र में अलख जगा रहा है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले कई छात्र-छात्राएं अपनी कई विशेष मुकाम को प्राप्त कर देश और विद्यालय का नाम रोशन किए है। बहुत ही कम शुल्क में बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है। जो काबिले तारीफ है। विद्यालय संचालिका वीणा पाठक ने बताया कि विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें