पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में संभागीय फुटबॉल संपन्न
- बेहतर खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलकूद में करेंगे संभागीय का नेतृत्व झारखंड, रामगढ़, फुटबॉल, खेलकूद झारखंड, रामगढ़, फुटबॉल, खेलकूद

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय 54वें संभागीय फुटबॉल मैच के तीसरे दिन सोमवार को यू-17 बालक वर्ग फाइनल केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर एवं केंद्रीय विद्यालय नामकुम के मध्य खेला गया। जिसमें नामकुम की टीम ने केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम को 3-0 से पराजित किया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच केंद्रीय विद्यालय मैथनडैम एवं केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट के मध्य खेला गया। जिसमें मैथनडैम की टीम पेनाल्टी शूट से विजयी रही। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में सात विद्यालयों की टीम ने शिरकत की। सात टीमों को दो पुल में बांटा गया था। पहले दो दिन सभी टीमों के बीच लीग मैच हुआ। संभागीय फुटबॉल मैच रामगढ़ कैंट के एसआरसी और पीआरसी के मेजर ध्यानचंद व नंदलाल स्टेडियम में खेले गए। इन मैचों को कराने में रामगढ़ जिला फुटबाल एसोसियसन के सदस्यों ने मदद की। इस खेल में सात विद्यालयों के एक सौ सात खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मैच के पश्चात सोलह विद्यार्थियों का चयन संभागीय टीम के हुआ। ये प्रतिभागी भविष्य में होनेवाले केन्द्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय खेलकूद में राँची संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। 54वें दो दिवसीय संभागीय खेलों के समापन के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के प्राचार्य अमर कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें भविष्य में बेहतर खेलते रहने की अनंत शुभकामनाएं भी दी। इस खेल को आयोजित करवाने में क्रीड़ा शिक्षक आदित्य कुमार मिंज एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।