Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़540 people received corona vaccine at three centers in Dulmi

दुलमी के तीन सेंटरों में 540 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा

दुलमी के सिकनी, होन्हे व मदगी में मंगलवार को कैंप लगाकर 540 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 24 March 2021 03:00 AM
share Share

दुलमी। निज प्रतिनिधि

दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकनी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हे व मध्य विद्यालय मदगी में मंगलवार को कोरोना शिविर लगाकर 540 लोगों को टीकाकरण किया गया। जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान और वैश्विक महामारी कोरोना के डर से शिविरों में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए बुजुर्गों की भीड़ काफी देखी जा रही है। लोग अपनी बारी के इंतजार में घंटों लाइन में खड़े होकर रहते हैं। शिविर के दौरान सिकनी में 60 प्लस 67 बुजुर्गों को और 45 से 59 वर्ष के 122 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हे में 45 से 59 वर्ष के बीमारी से ग्रसित 100 लोगों को और 60 प्लस 80 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। जबकि 10 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। इधर प्राथमिक विद्यालय मदगी में 45 से 59 वर्ष के 90 लोगों को और 60 प्लस 62 बुजुर्गों को टीकाकरण किया गया। वहीं आठ लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। सीएचओ रूपा कुमारी ने बताया कि वैक्सीन लेने के लिए बुजुर्गों में काफी उत्साह है। समय से शिविर में आधार और मोबाइल नंबर लेकर पहुंच जाते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी बारी आने के बाद वैक्सीन लेकर घर जाते हैं। मौके पर पंचायत सेवक बासुदेव महतो, रोजगार सेवक धोराई महतो, शाहिद अंसारी, शिक्षक सहित सेविका-सहायिका मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें