गोला में 360 लोगों को लगा कोरोना टीका
गोला के विभिन्न जगहों में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आदिवासी आवासीय विद्यालय, सीपीसी इंटर...
गोला।निज प्रतिनिधि
गोला के विभिन्न जगहों में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आदिवासी आवासीय विद्यालय, सीपीसी इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय बरियातु व बनतारा मध्य विद्यालय में आयोजित शिविर में कुल 360 लोगों ने कोविड टीके लगवाए हैं। वहीं सीएचसी, बनतारा, बरियातु, सेरंगातु, हेसल व जांगी में आयोजित कोविड जांच केंद्र में 157 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। जिसमें 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मी मुनेश्वर महतो ने बताया कि विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष व इससे अधिक उम्र के 360 युवाओं को टीके लगाए गए हैं। जबकि कोरोना जांच रिपोर्ट में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आरटीपीसीआर जांच में 1 और एंटीजन टेस्ट में 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सभी संक्रमितों को घर में आइसोलेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।