Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh News30th Foundation Day of National Progressive Workers Union Celebrated with Tribute and Resistance Against Government Policies

राप्रवयू ने सेंट्रल सौंदा में मनाया 30वां स्थापना दिवस

भुरकुंडा में राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन का 30वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि आरपी सिंह चंदेल ने झंडोत्तोलन किया। समारोह में दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। अतिथियों ने मजदूरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 16 Jan 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन (सीटू) का 30वां स्थापना दिवस गुरुवार को सेंट्रल सौंदा हाथीदाड़ी के समीप स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया। सुरेश प्रसाद सिन्हा के संचालन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह चंदेल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थे। मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने झंडोत्तोलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद दिवंगत साथी शिवकुमार मांझी, मंगल सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह और उदयशंकर ओझा को श्रद्धांजलि दी गई। आगे यूनियन के संस्थापक सह महामंत्री ओमप्रकाश सिंह और विशेश्वर ठाकुर को धन्यवाद दिया। अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन कोयला मजदूरों के हक और अधिकार के लिए निर्णायक लड़ाईयां लड़ी है। यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। मौजूदा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीति में दोष है। यह सरकार मजदूर व किसान विरोधी है। समारोह में जगरनाथ पासवान, आजाद भुईयां, सुरेश महतो, मिथुन भुईयां, अमित सोरेन, कुंदन कुमार, गोविंद करमाली, विक्की टंडन, लालमोहन मुंडा, भोला राणा, सनोज कुमार, रामदेव रवि आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें