Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh News24-Hour Akhand Kirtan Celebrated at Bhurkunda s Hanuman Temple for Makar Sankranti

हरे राम-हरे कृष्ण के पावन बोल से गूंजा भुरकुंडा

भुरकुंडा में मकर संक्रांति के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ। पहले पूजन अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कीर्तन के साथ श्रीरामचरित्र मानस पाठ भी चल रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 13 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर भुरकुंडा बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में सोमवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ। इससे पूर्व मंदिर में पूजन अनुष्ठान का आयोजन हुआ। प्रसाद वितरण के पश्चात अखंड कीर्तन शुरू हुआ, जिसके पावन बोल से समूचे भुरकुंडा का माहौल भक्तिमय हो उठा। मंदिर में कीर्तन के साथ श्रीरामचरित्र मानस पाठ भी चल रहा है, जिसका समापन 14 जनवरी को होगा। इसमें अशोक, राजेंद्र रोशन, अभिषेक मिश्रा, भीम सिंह, नान्हू राय, सुभाष राय, राजेंद्र सिंह, गुलाब मिश्रा, विनय मिश्रा, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, नागेश राय, बिट्टू, कृष्णा पासवान, जागेश्वर यादव, सुनील, लखेंद्र, सतीश, मनोज राय, संतोष मिश्रा, अजय मिश्रा आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें