Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़2024 Jharkhand Elections Jayaram Mahto s JKLM Disrupts Traditional Trends in Ramgarh Mandu and Barkagaon

तीसरे नंबर का उम्मीदवार भी पाया रिकॉर्ड वोट, पलट सकता था दो विस का नतीजा

रामगढ़, मांडू और बड़कागांव विधानसभा में 2024 के चुनाव में जेकेएलएम पार्टी के उम्मीदवारों ने तीसरे स्थान पर रहकर रिकॉर्ड वोट हासिल किए। जयराम महतो की पार्टी ने सीटिंग विधायकों की बढ़त को चुनौती दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 23 Nov 2024 07:32 PM
share Share

रामगढ़, वरीय संवाददाता। अबतक पूर्व में हुए चुनाव ट्रेंड के मुताबिक रामगढ़ जिले के बड़कागांव, रामगढ़ और मांडू विधानसभा में तीसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार अधिकतम 30 हजार वोट पर सिमटते रहे हैं। पहली बार 2024 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार ने तीनों विधानसभा में अबतक के ट्रेंड को बदल कर रख दिया। यह सब झारखंड की राजनीति में नवोदित नेता जयराम महतो के नाम का जलवा था कि रामगढ़, मांडू और बड़कागांव में तीसरे उम्मीदवार ने भी रिकॉर्ड मत पाया। खासकर रामगढ़ और मांडू में जेकेएलएम प्रत्याशी को मिले मतों से यह साफ झलकता है कि यदि इन दोनों उम्मीदवार की छलांग थोड़ी और ऊंची लग जाती तो दोनों विधानसभा का रिजल्ट ही पलट जाता। मांडू विधानसभा में तो शुरूआती राउंड में जेकेएलएम प्रत्याशी बिहारी महतो आजसू के तिवारी महतो को पछड़ाते हुए दूसरे नंबर पर काबिज रहे, जो बाद के राउंड में दो नंबर से तीन पर आ गए। रामगढ़ और मांडू के तरह बड़कागांव में जयराम महतो के नाम का डंका पूरी तरह से बज नहीं पाया। जबकि रामगढ़ और मांडू में राजनीति में पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने के लिए दोनों युवा उम्मीदवार उतरे थे, वहीं बड़कागांव में जेकेएलएम के उम्मीदवार का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है।

मांडू से जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से उम्मीदवार बिहारी महतो इस चुनाव में 71276 वोट लाएं हैं जो तीसरे उम्मीदवार के लिए रिकॉर्ड वोट है। वहीं रामगढ़ में पार्टी के उम्मीदवार परेश्वर कुमार भी 70979 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। दोनों सीट पर जेकेएलएम उम्मीदवार विजयी उम्मीदवार से करीब 20 हजार मतों से पीछे रहे हैं। वहीं बड़कागांव में पार्टी के उम्मीदवार बालेश्वर कुमार कुल 26867 वोट लाएं हैं। यहां जेकेएलएम प्रत्याशी विजयी उम्मीवार से करीब एक लाख वोट से पीछे हैं।

जेकेएलएम ने बिगाड़ा सीटिंग विधायक का खेल

रामगढ़, मांडू और बड़कागांव के चुनाव परिणाम को देखें तो जेकेएलएम तीनों सीट पर सीटिंग विधायक का खेल बिगाड़ता साफ दिखाई देगा। अबतक के ट्रेंड के मुताबिक बड़कागांव चुनाव में कांग्रेस बड़कागांव और केरीडारी प्रखंड से अच्छी लीड लेकर रामगढ़ आती थी। पतरातू में मिले मतों से बस जीत-हार का अंतर तय होता था। इस बार जेकेएलएम को बड़कागांव और केरेडारी में मिले बढ़िया मत से निवर्तमान विधायक अंबा प्रसाद शुरूआती दौर से ही पिछड़ती चली गई। इसका लाभ भाजपा के रोशनलाल चौधरी को मिला। रोशनलाल चौधरी पहले राउंड से ही बढ़ते लेते हुए आए जो अंतिम राउंड पहुंचते-पहुंचते बड़ा हो गया जो उनकी जीत का कारण बन गया।

रामगढ़ में भी पूर्व के चुनाव में आजसू-बीजेपी को शहर में करीब 19 हजार की बढ़त मिलती रही है। इस चुनाव में आजसू उम्मीदवार के साथ जेकेएलएम प्रत्याशी को भी करीब 6 हजार वोट मिलने से यह बढ़त घटकर करीब 12 हजार पर आ गई जो अंत में आजसू उम्मीदवार के हार का कारण बन गया। मांडू विधानसभा में भी शुरूआती राउंड से जेकेएलएम उम्मीदवार अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराते रहे, जिससे कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल अपनी बढ़त का अंतर बढ़ा नहीं सके। अंतिम में उनकी हार करीब 3सौ वोट से हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें