शिक्षा के बगैर जीवन अधुरा: डॉ आर्या
बरकाकाना के पोचरा में अल्फा एकेडमी स्कूल का 16वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर आर्या और डॉ. संत्वाना शरण ने दीप प्रज्जवलित किया। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। पोचरा बरकाकाना न्यु चर्च कम्पाउण्ड स्थित अल्फा एकेडमी स्कूल का 16वीं वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुधीर आर्या, डॉ संत्वाना शरण, विद्यालय के संस्थापक पास्टर अजहर मसीह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में विद्यार्थीयों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर अतिशियों ने शिक्षा के मूल्य और समाज पर इसके प्रभाव के बारे में एक संदेश दिया। डॉ संत्वाना शरण ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधुरा है। स्कूल के संस्थापक अजहर मसीह ने बताया की अल्फा एकेडमी पोचरा लगभग 24 गांवों में अपनी सेवा प्रदान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गरीब, दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करना एक चुनौती है। लेकिन स्कूल नियमित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है। बच्चों ने बहुत बेहतरीन तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें, कैण्डल, डांस, स्कीट, छोटे बच्चों का डांस, गरवा, हिप ओप, कल्वाली आदि प्रस्तुत कर समां बांध दिया। मौके पर स्कूल के संस्थापक अजहर मसीह, निर्देशक पॉल डेविड मसीह, प्रिंसिपल रजनी मसीह, वाइस प्रिंसिपल संस्कृति कदम सहित मारिया गोरेटी, अर्चना सिंह, रीति श्रीवास्तव, रूपा, कंचन कान्त, सचिन, प्रीती, क्रितिका, रितिक्षा, काजल अदि शिक्षक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।