Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़150 railway workers got vaccinated in Rail Hospital

रेल अस्पताल में 150 रेलकर्मियों को लगा वैक्सीन

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व-मध्य रेल अस्पताल बरकाकाना टीकाकरण शिविर बुधवार को पुन: लगाया गया। ईसीआरकेयू के पहल पर रेलप्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 19 May 2021 09:42 PM
share Share

बरकाकाना। निज प्रतिनिधि

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व-मध्य रेल अस्पताल बरकाकाना टीकाकरण शिविर बुधवार को पुन: लगाया गया। ईसीआरकेयू के पहल पर रेलप्रशासन की सक्रियता से राज्य सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों ने 150 रेलकर्मचारियों को वैक्सीन लगाया गया। इस शिविर में रेलवे के फ्रंटलाइन कर्मियों जिसमें ट्रैकमेन्टेनर, चालक, गार्ड, नियंत्रक आदि ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। वैक्सीन लगाने के लिए आवश्यक आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ रेलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर अपना निबंधन कराया था। इस शिविर की देखरेख अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार ने किया। रेलकर्मियों के निबंधन कार्य में स्वास्थ्य निरीक्षक सन्नी सिंह, राकेश रंजन सिंह, टूकन सिंह, दिनेश कुमार तथा छोटू आदि उत्साह के साथ सक्रिय सहयोग दिया। मौके पर प्रतिनियुक्त पंचायत सेवक जिम्मी मालतो तथा कम्प्यूटर संचालन दिनेश कुमार, तालेश्वर महतो तथा कामेश्वर प्रसाद ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख