Hindi Newsझारखंड न्यूज़rahul gandhi helicopter not allowed to take off 45 minutes congress called it conspiracy

झारखंड में 45 मिनट तक फंसा रहा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, कांग्रेस ने बताई- साजिश

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ाने का क्लियरेंस नहीं दिया और वह करीब 45 मिनट तक हेलिकॉप्टर के अंदर बैठकर क्लियरेंस मिलने का इंतजार करते रहे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 15 Nov 2024 03:23 PM
share Share

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा। दरअसल प्रचार के लिए गोड्डा पहुंचे राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आज काफी देक वहीं फंसा रहा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ाने का क्लियरेंस नहीं दिया और वह करीब 45 मिनट तक हेलिकॉप्टर के अंदर बैठकर क्लियरेंस मिलने का इंतजार करते रहे। हालांकि कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और इसके पीछे बड़ी साजिश बताई है।

कांग्रेस ने दावा किया कि यह रोक राहुल गांधी के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए सोची-समझी चाल थी। पार्टी नेताओं ने गोड्डा से लगभग 150 किलोमीटर दूर चकाई में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का संकेत देते हुए कहा कि एटीसी ने राहुल गांधी से ज्यादा पीएम मोदी के कार्यक्रम को तवज्जो दी।

इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर के अंदर बैठकर क्लियरेंस मिलने का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। हेलीकॉप्टर के आसपास राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात गार्ड भी खड़े हुए हैं। हेलीकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में फंसा हुआ था।

इससे पहले राहुल गांधी ने आज गोड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी से नहीं डरती है।मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं। जैसे अरबपति चाहते हैं वो बिल्कुल वैसा करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किये हैं लेकिन किसानों के एक रुपये माफ नहीं किए‌।

उन्होंने एक बार फिर जाति जनगणना पर जोर देते हुए कहा कि जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत की आरक्षण की दीवार हम तोड़ कर रहेंगे।हम लोकसभा में जातीय जनगणना का बिल पास करवा के रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में एसटी का आरक्षण 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 26प्रतिशत करेंगे। गांधी ने कहा कि सरकार बनने के बाद हर महिला को 2500 रुपये खाते के जरिये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 450 रुपये गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा लोगों को सरकार बनने के बाद हम 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी। कहा कि नोटबंदी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया। अडाणी और अंबानी के लिए रास्ता खोल दिया। झारखंड में सरकार बनने के बाद हर जिले में डिग्री कॉलेज और प्रोफेश्नल कोर्स के कॉलेज खोले जाएंगे‌।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें