Hindi Newsझारखंड न्यूज़power cut in dhanbad tomorrow these areas will be affected know reason given by department

धनबाद में कल 10.30 घंटे बिजली रहेगी गुल, किन-किन इलाकों पर असर; विभाग ने क्या बताई वजह

धनबाद में डीवीसी पुटकी मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार 10.30 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं करेगा। इससे आधे जिले में पूरे दिन बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने रविवार को इसकी पूर्व सूचना जारी कर दी है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, धनबादMon, 7 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद में कल 10.30 घंटे बिजली रहेगी गुल, किन-किन इलाकों पर असर; विभाग ने क्या बताई वजह

धनबाद में डीवीसी पुटकी मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार 10.30 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं करेगा। इससे आधे जिले में पूरे दिन बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने रविवार को इसकी पूर्व सूचना जारी कर दी है। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो डीवीसी से बिजली नहीं मिलने के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण झरिया, पुटकी, गोधर, जामाडोबा आदि क्षेत्रों बिजली नहीं रहेगी।

शहरी क्षेत्र के बैंकमोड़, भूली, मनईटांड़, बरमसिया आदि क्षेत्र भी इस बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे। यहां भी पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। इस गर्मी में पूरे दिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होने वाली है। बिजली विभाग के अनुसार डीवीसी ने तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। उनके ट्रांसफॉर्मर में मरम्मत का कार्य होना है, जिस वजह से पुटकी ग्रिड से बिजली नहीं दी जा सकेगी।

बिजली कटौती के कारण जलापूर्ति भी रहेगी प्रभावित

मामला सिर्फ बिजली कटौती का ही नहीं है। बिजली कटौती का असर जलापूर्ति पर भी पड़ेगा। इस कटौती के कारण जामाडोबा स्थित झमाडा के जलापूर्ति संयंत्र को भी बिजली नहीं मिलेगी। झरिया, पुटकी, गोधर, केंदुआ, करकेंद आदि क्षेत्रों में यहीं से पानी की आपूर्ति की जाती है। यह भी बंद रहेगी। इसलिए जरूरी है कि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग सोमवार को ही मंगलवार के लिए पानी की व्यवस्था कर लें। इससे मंगलवार को उन्हें कम परेशानी झेलनी पड़ेगी।

इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर

● पुटकी सब स्टेशन: पुटकी बाजार, कपूरिया, मुनीडीह, लोयाबाद पावर हाउस और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र।

● गोधर सब स्टेशन: बैंकमोड़, मटकुरिया, वासेपुर, नया बाजार, कतरास रोड, झरिया रोड, खरकाबाद, करकेंद, केंदुआ।

● जोड़ाफाटक सब स्टेशन: पुराना बाजार, धनसर, पतराकुल्ही, गांधी रोड, गांधीनगर, मनईटांड, गोल बिल्डिंग, कृष्णापुरी, बस्ताकोला, चांदमारी आदि।

● भूली सब स्टेशन: पांडरपाला, आजाद नगर, बायपास रोड, भूली टाउनशिप।

● जामाडोबा: संपूर्ण झरिया क्षेत्र, जामाडोबा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें