Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsYouth Caught Stealing Chain from Girl at DaltonGanj Railway Station

स्टेशन पर चेन स्नेचर पकड़ाया

मेदिनीनगर के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने एक बालिका के गले से चेन खींचने की कोशिश की। यात्रियों ने उसे रंगे-हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। महाकुंभ के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 20 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर चेन स्नेचर पकड़ाया

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक बालिका के गले से चेन खींच कर रहे एक युवक को यात्रियों ने रंगे-हाथ धर दबोचा। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। एक बालिका अपनी मां के साथ स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी। इसी दौरान भीड़-भाड़ में मौका पाकर एक युवक उसके गले से चेन खींचने लगा। कुछ सरसराहट होने पर बालिका के शोर मचाने पर यात्रियों ने युवक को पकड़ लिया। शोर सुनकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गये। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है। प्रयागराज में लगे महाकुंभ के कारण इस समय स्टेशन पर काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में पाकेटमारों की सक्रियता भी बढ़ गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें