Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूYoung people jump in the torrential rain

मुसलाधार बारिश में नवजवानों ने लगाया छलांग

सतबरवा ।प्रतिनिधि

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 21 June 2020 10:05 PM
share Share

मुसलाधार बारिश में ग्रामीणों ने मलय नदी के तेज बहाव में बह रहे कार में छह जान लोगों की जान बचाकर मिसाल पेश कर दिया है । बारी पंचायत के मुखिया रामाशीष सिंह ने ग्रामीणों के जत्था को मॉनिटरिंग कर खामडीह लोगों को आवश्यक निर्देश देते देखे गये। उन्होंने बताया कि छलका पुलिया से बह रहें कार में छह लोग सवार थे । नवविवाहित जोडे के साथ तीन बच्चे और कार का ड्राईवर शामिल था।सभी को कार से सकुशल निकाला गया था। इसके बाद वर-वधू और बच्चे अपने घर रजहारा चले गये ।कार में दुल्हा और दुल्हन समेत बाराती के नदी में कार बहता देख सैकडो ग्रामीण दौड पडे। रेस्क्यू में टीम में ब्लांक डेवलपमेंट कमिटी के मेंबर राजकुमार सिंह ,लीलेश्वर सिंह ,सत्येंद्र राम ,मुकेश सिंह ,बिनोद सिंह और मोहन ठाकुर के साथ कई नवजवान नदी में कूद गये ।इन लोगों को तेज बहाव की चिंता नही थी ।इनलोगों ने बताया कि हमलोगों को पानी में बहता कार सवार लोगों का जान बचाना था ।बहते पानी के तेज धार में कार को रोकने का प्रयास नदी में किया जाता रहा ।सफलता आधा किमी दूर जाने पर पानी नावाटोली में मिला ।जहां पर कार को रोक दिया और ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी लाया गया ।उसे कार में बांधा गया ।इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने कार को खीचकर पानी से बाहर निकाल दिया ।महसूस हुआ कि सैलाब में हम बह रहे है बीडीसी राजकुमार सिंह ने कहा हमें महसूस हो रहा था कि मलय नदी के पानी के सैलाब में कार समेत हम बह रहे थे । कार नदी के पानी में हिचकोले खाकर बह रह था । कार का शीशा चढा हुआ था ।उसपे सवार वर-वधू समेत बच्चे जान बचाने के लिये चिल्ला रहे थे ।पानी से निकालने के बाद जान में जान आया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें