रक्त की कमी के कारण प्रसव के बाद महिला की हुई मौत
पलामू जिले के नावाजयपुर निवासी पुष्पा कुमारी ने सोमवार को एक बच्चे को जन्म देने के बाद अंतिम सांस ली। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव के दौरान खून की कमी के कारण उनकी मौत हुई। डॉक्टरों ने...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। खून की कमी से जूझ रही पलामू जिले के नावाजयपुर निवासी पुष्पा कुमारी सोमवार को एक बच्चे को जन्म देकर अंतिम सांस ले ली। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह घटना विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को दिन के करीब 12 बजे हुई। प्रसव वेदना होने पर महिला को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति मुकेश प्रजापति और अन्य परिजनों ने भर्ती कराया। परंतु ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला को एमआरएमसीएच रेफर कर दिया। मेदिनीनगर सिटी के एमआरएमसीएच में महिला का प्रसव कराया गया और खून की कमी को दूर करने के लिए प्रसव के बाद 1 यूनिट रक्त चढ़या गया। शेष 2 यूनिट चढ़ाना शेष था परंतु दिन के बजे उसने अंतिम सांस ले ली। ऑन ड्यूटी डॉ लवली ने महिला की मौत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, ऑन ड्यूटी डाक्टर ही कुछ बता सकेगी। वहीं सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए ही एमआरएमसीएच रेफर किया गया था। मरीज के शरीर में पर्याप्त खून नहीं था। उसे 3 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी। 2 यूनिट उन्होंने अपने स्तर से उपलब्ध कराया था। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।