Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsWoman 39 s body recovered from a well in Pandu

पांडू के एक कुएं से महिला का शव बरामद

पलामू जिले के पांडू थाने के कजरू कला के दशरथ गुप्ता की बेटी संध्या देवी (23) का शव बुधवार को कजरू कला के एक कुएं से बरामद किया गया है। संध्या रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 25 Feb 2021 03:01 AM
share Share
Follow Us on

विश्रामपुर। प्रतिनिधि

पलामू जिले के पांडू थाने के कजरू कला के दशरथ गुप्ता की बेटी संध्या देवी (23) का शव बुधवार को कजरू कला के एक कुएं से बरामद किया गया है। संध्या रात में शौच के लिए घर से निकली थी और कुआं में जा गिरी। बुधवार को कुआं से शव को निकाला गया । परिजनों ने बताया कि संध्या की शादी गया जिले के सुहैल निवासी आनंद कुमार गुप्ता के साथ 2018 में गयी थी। मृतिका का एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है जो पति आनंद के पास रहता है। सात माह पहले संध्या अपने ससुराल में जल गई थी, उसके बाद से वह पूरी तरह जख्मी हो गयी थी । कुछ दिनों से कजरू कला निवासी अपने पिता दशरथ गुप्ता के घर रह रही थी। वह आग में इतनी झुलस गई थी कि कुछ कर पाने से असमर्थ थी। जिंदगी और मौत से जूझ रही थी । वह अपने आप में माता-पिता के ऊपर बोझ बनी थी। वह अपने परिजनों से ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रहने के लिए बोलती थी। लोगों का अनुमान है कि वह कुआं में गिर कर अपनी इहलीला को समाप्त कर ली। यह घटना मंगलवार की रात की है। बुधवार को लोगों ने कुआं में शव को तैरते हुए देखा। इसकी सूचना परिजनों एवं पांडू थाना को दिया। पांडू पुलिस से शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए मेदिनीनगर एम पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया था। समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया था। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें