Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsWheelchair Parking Construction Begins at Daltonganj Railway Station for Disabled Passengers

डालटनगंज स्टेशन पर व्हील चेयर पार्किंग का निर्माण शुरू

मेदिनीनगर के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हील चेयर पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू किया गया है। इससे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सहुलियत मिलेगी। नए एफओबी, लिफ्ट और प्लेटफार्म के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 1 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
डालटनगंज स्टेशन पर व्हील चेयर पार्किंग का निर्माण शुरू

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर व्हील चेयर पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इससे दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने-जाने में सहुलियत मिलेगी। अमृत स्टेशन के रूप में चयनित डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर नये एफओबी, लिफ्ट, प्लेटफार्म का उच्चीकरण, फुड पार्क सहित यात्री सुविधा के दृष्टिकोण से कई निर्माण कार्य कराये गये हैं। इसके बाद भी अभी तक दिव्यांग यात्रियों के लिए पार्किंग स्थल नहीं होने से दिव्यांगों सहित उनके साथ आने वाले परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डालटनगंज के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्टेशन के नये भवन के पीछे व्हील चेयर पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। वहां से दिव्यांग यात्री रैम्प के माध्यम से सीधे प्लेटफार्म नंबर एक, दो या तीन पर जा सकेंगे। आगामी 10 दिनों के अंतराल में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें