हरिहरगंज में शिव गुरु महोत्सव की तैयारी तेज
हरिहरगंज, पलामू जिले में विराट शिव गुरु महोत्सव 14 जनवरी को होगा। शिव शिष्य परिवार के सदस्य शहर में भ्रमण कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। कार्यक्रम मोतीराज कालेज रोड के पास बटाने नदी के तट पर होगा।...
हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में विराट शिव गुरु महोत्सव 14 जनवरी को होना तय हुआ है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में शिव शिष्य परिवार के सदस्य शहर में भ्रमण कर लोगों को कार्यक्रम के निमित आमंत्रित किया। भ्रमण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। समिति ने आयोजन की तैयारियां तेज कर दी है। हरिहरगंज शहर के मोतीराज कालेज रोड में सीएचसी के पीछे बटाने नदी के तट पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। शिव शिष्या दीदी बरखा आनंद कार्यक्रम में शिव शिष्यों को संदेश देगी। पेशे से शिक्षक अर्जुन बैठा ने बताया कि हरिहरगंज में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दिया गया है, बड़ी संख्या में शिव शिष्य परिवार के सदस्यों के शामिल होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।