Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsViolent Incident at Hussainabad Municipal Office Assault and Property Damage Reported

टेंडर को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में हुई मारपीट

हुसैनाबाद नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को मिंटू सिंह और सचिन कुमार सहित 15 लोगों ने अवैध हथियारों से लैस होकर घुसकर मारपीट की। नगर प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 12 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी नगर प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में कराई है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे कंप्यूटर ऑपरेटर आदिल आलम के साथ वह काम कर रहे थे। इसी बीच हैदरनगर रोड निवासी मिंटू सिंह और सचिन कुमार सहित 15 अज्ञात लोग अवैध हथियारों से लैस होकर शराब के नशे में कार्यालय कक्ष में घुस गए और मारपीट की है। साथ ही कार्यालय का सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। दूसरी तरफ संवेदक रोहन सिंह ने हुसैनाबाद थाना को आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी व नगर मिशन प्रबंधक पर टेंडर वापस लेने का दबाव बनाया। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने मामले को पंजीकृत कर अनुसंधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें