अधूरे पड़े सर्विस रोड को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
हरिहरगंज के ढाब कला में अधूरे सर्विस रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शिवालया कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने 48 घंटे में काम शुरू नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी। अधूरे कार्य से...
हरिहरगंज। प्रखंड क्षेत्र के ढाब कला में अधूरे पड़े सर्विस रोड कार्य का जल्द निर्माण को लेकर मंगलवार को कई ग्रामीणों ने एनएच-139 फोरलेन निर्माण कार्य करा रही शिवालया कंट्रक्सन कंपनी के प्रति आक्रोश जताया है। 48 घंटे के अंदर काम शुरू नहीं होने पर सड़क जाम करने की ग्रामीणों ने चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि सर्विस रोड का कार्य अधूरे रहने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि शिवालया कंपनी द्वारा फोरलेन निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है जिसके कारण यहां के आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। संजय जयसवाल, शंभू यादव, विजय प्रजापति, दिनेश पासवान, संतोष मेहता, विनोद मेहता, जनेश्वर मेहता, बृजेश मेहता, सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार, अरविंद मेहता, अर्जुन राम, विकास पासवान आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।