Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsVehicle Checking Campaign in Hussainabad to Enhance Crime Control and Road Safety

हुसैनाबाद में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

हुसैनाबाद में अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में वाहनों की डिक्की, कागजात, हेलमेट, और ड्राइविंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 29 Dec 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जपला दंगवार रोड में हुसैनाबाद प्रखं कार्यालय के समीप एसपी के निर्देशन में शुक्रवार की देर शाम में अपराध नियंत्रण व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वाहन जांच की गई। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी श्रेणियों के गाड़ियों की डिक्की, कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रिंक एंड ड्राइव आदि की जांच की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। न्यू ईयर को लेकर नियमित वाहन जांच अभियान चलाई जाएगी। क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि नाबालिग को कभी भी दो पहिया वाहन चलाने को न दें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट और जूता पहनकर ही गाड़ी चलाएं। सभी आवश्यक दस्तावेज गाड़ी के साथ रखें। शराब पीकर गाड़ी चलाने के बारे में कभी सोंचे भी नहीं। ओवरटेक करने से बचें। वाहन जांच में सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, आरक्षी राम पुकार आदि सक्रिय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें