वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति ने निकाली रैली
वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति ने वन विभाग के खिलाफ रैली निकाली और जनसभा किया। समिति की शिकायत है कि पाटन वन विभाग के द्वारा वन कानून 2005 वन नीति...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति ने वन विभाग के खिलाफ रैली निकाली और जनसभा किया। समिति की शिकायत है कि पाटन वन विभाग के द्वारा वन कानून 2005 वन नीति लागू नही होने एव उल्लंघन कर रहा है। रैली में पिपरा, नोवड़िहा बाजार, छतरपुर, विश्रामपुर, पड़वा, पाटन के सैकड़ो के संख्या में आदिवसी महिला और पुरुषों ने पाटन प्लस टू हाई स्कूल से रैली निकालकर पाटन प्रखण्ड कार्यालय पहुचकर जनसभा में तब्दील हुई। रैली एवं जनसभा के माध्यम से भूमिहीन जो तीन पीढ़ी से वन क्षेत्र में रह रहे आदिवासी तथा अन्य जनजातियों के लिए वन भूमि पट्टा की मांग की। बीडीओ के नाम व्यक्तिगत दावापत्र एवं सामूहिक दावा पत्र भरवाने की भी मांग की। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को भी पट्टा दिया जाय। रैली में पंचायत समिति सदस्य अरविंद उरांव, विनाद मांझी, कन्हाई भुईयां, धर्मदेव सिंह चेरो, जोगेंद्र मांझी, सीता देवी, सूरज, प्रताप भुईयां भुनेश्वरी देवी, नैना देवी, रानी कुमारी, दीपू समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। बीडीओ के नाम पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।