तैलिक साहू समाज की एकजुटता एकमात्र लक्ष्य : रामदास साहू
मेदिनीनगर में तैलिक साहू समाज का हरभंगा में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों ने एकजुटता और सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया। अध्यक्ष रामदास साहू ने समाज को मजबूत करने...
मेदिनीनगर, संवाददाता। चैनपुर प्रखंड तैलिक साहू समाज का हरभंगा में आयोजित मिलन समारोह सह वन भोज में प्रत्येक परिवार के सुख-दु:ख में भागीदार बनने और समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया गया। गुरुवार को शाम तक चले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह तैलिक साहू समाज के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने कहा कि समाज को एकजुट करना उनका एकमात्र लक्ष्य है। तैलिक साहू समाज को मजबूत करने के लिए वह तन-मन-धन से संकल्पित हैं। पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों के साथ-साथ झारखंड में समाज को मजबूत करना उनका संकल्प हैं। समाज की एकजुटता से ही हक-अधिकार सभी को मिल सकेगा l तैलिक साहू समाज की चैनपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मनोज साव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पलामू जिला अध्यक्ष ललन साहू ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में समाज का सम्मेलन कराया जा रहा है। इसका खास उद्देश्य प्रखंड और पंचायत में तैलिक साहू समाज को मजबूत बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। समाज की सक्रिय महिला कुलवंती देवी ने कहा कि महिलाओं में बड़ी ताकत होती है। उनकी छोटी पहल से भी समाज को बड़ी मदद मिलेगी। महिला तैलिक साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष मनीता देवी ने प्रखंड के माता-बहनों से समाज हित में भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष राजदेव साहू, प्रखंड उपाध्यक्ष बल्केश्वर साहू, कोषाध्यक्ष गुना साहू और मीडिया प्रभारी रवीद्र गुप्ता ने भी संगठन को मजबूत करने की योजना साझा किया। कमलेश प्रसाद, दीपक कुमार, दया प्रसाद, अजय गुप्ता, हजारी साहू, सीता साहू, महेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, गोविंद प्रसाद, रामदेनी साहू, ब्रह्मदेव साहू, शत्रुध्न साहू, नागेंद्र साहू, कुंदन साहू, छठन साहू, बलराम साहू, रिंकी देवी, गुड़िया देवी, रीना देवी, सीमा देवी, रीना रानी, शोभा देवी, मालती देवी, माया प्रसाद, कांति देवी, ममता कुमारी, कमलेश प्रसाद गुप्ता के अलावा चैनपुर प्रखंड के 28 पंचायत के सदस्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।