Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTwo Youths Arrested for Disturbing Exam Center in Hussainabad

परीक्षा केंद्र पर आरक्षी से उलझे दोनों युवक गिरफ्तार

हुसैनाबाद में सोन वैली हार्वे उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर दो युवकों ने आरक्षी से उलझकर हंगामा किया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई की और बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 Feb 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्र पर आरक्षी से उलझे दोनों युवक गिरफ्तार

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। प्रखंड के देवरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोन वैली हार्वे उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर भीड़ हटाने के दौरान दो युवक आरक्षी से उलझकर गए। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया है। ओपी प्रभारी थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचकर कार्रवाई की है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव के दोनों युवक हैं। पुलिस ने आरक्षी शैलेश कुमार रवि के बयान पर प्राथमिकी कर कार्रवाई की है। आरक्षी शैलेश कुमार रवि व लाडले हसन ने बताया कि परीक्षा ड्यूटी के दौरान सोन वैली हार्वे उच्च विद्यालय के गेट पर लोगों की भीड़ पहुंच गई। इसे हटाने के क्रम में रोहित कुमार व दीपक कुमार सिंह, स्कूल के गेट से दूर जाने के बजाए गाली-गलौज करने लगे। एक युवक के हाथ में गेस की पुस्तक भी थी। कुछ देर बाद ही दोनों युवक बांस लेकर गलत इरादे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने देवरी ओपी को फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें