पीएम श्री स्कूल के दो बच्चों का नवोदय में चयन
हैदरनगर के पीएम श्री उत्क्रमित हाईस्कूल के छात्र तन्मय कुमार और अभिषेक कुमार का नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित किया गया है। उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने...

हैदरनगर। पीएम श्री उत्क्रमित हाईस्कूल मोहम्मदगंज स्थित वर्ग पंचम में अध्ययनरत छात्र तन्मय कुमार व अभिषेक कुमार का नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिये चयनित किया गया है। इससे दोनों के पिता क्रमश: सिद्धार्थ कुमार व अखिलेश कुमार मेहता सहित समस्त परिजनों में इनकी सफलता से खुशी है। प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही पठन पाठन कार्य में गंभीरता रखने व अहुमूल्य समय देने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल में उपस्थित अन्य बच्चों को भी आगे इनकी राह पर चलने के सुझाव के साथ उनके अभिवावकों को भी स्कूल के बाद घर पर अपने बच्चों के साथ पढ़ाई कार्य में योगदान देने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।