Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTraining on Fertilizer and Seed Licensing Concludes in Palamu District

15 दिवसीय उर्वरक एवं बीज अनुज्ञप्ति प्रशिक्षण का हुआ समापन

मेदिनीनगर में पलामू जिला के चियांकी स्थित कृषि विभाग केंद्र में 15 दिवसीय उर्वरक एवं बीज अनुज्ञप्ति प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षुओं को उर्वरक और बीजों के प्रबंधन, उपचार और अनुज्ञप्ति नियमों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के चियांकी स्थित कृषि विभाग केंद्र में जिला सहकारिता विभाग के अंतर्गत आयोजित 15 दिवसीय उर्वरक एवं बीज अनुज्ञप्ति प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। प्रशिक्षण में पलामू जिला में उर्वरक एवं बीज बिक्री केंद्र खोलने और अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को उर्वरक और बीजों के प्रकृति और उपचार के बारे में बताया गया। साथ ही अनुज्ञप्ति से संबंधित नियमों को भी विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण समापन समारोह में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण के प्राप्त कर लाभुक अपने अपने क्षेत्र के किसानों को उर्वरक और बीजों की सही जानकारी देकर कृषि में सहयोग करेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी के प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार झा ने कहा कि लाभुक प्रशिक्षण के माध्यम से उर्वरक और बीजों के प्रबंधन और उपयोग के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त किए हैं। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। 15 दिनों तक चले प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद के वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार पांडे, विकास कुमार और रंजन कुमार पांडे ने महत्पूर्ण योगदान दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें