अगरबती बनाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
कौशल विकास के तहत पाटन प्रखंडपरिसर में अगरबती बनाने का प्रशिक्षण सह कार्यशाला की मंगलवार को शुरू की गयी। बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि अगरबती...
पाटन। कौशल विकास के तहत पाटन प्रखंडपरिसर में अगरबती बनाने का प्रशिक्षण सह कार्यशाला की मंगलवार को शुरू की गयी। बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि अगरबती प्रशिक्षण केंद्र खुलने से महिलाओ को आत्मनिर्भर एव स्वरोजगार मिलेगा। कौशल विकास के बीपीएम कुमारी रुपाली ने बताया की 70 महिलाओं को दो पाली में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिलाई जाएगी। जिला प्रशासन पलामू के सौजन्य से महिलाओ को आत्मनिर्भर एव स्वालंबी बनाने के लिए 25 मशीन एवं अगरबती बनाने का कच्च सामग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रेनिंग रांची की एक संस्था दे रही है। निदेशक प्रवीण अग्रवाल ने बताया है कि प्रशिक्षण केंद्र में बनाई गई अगरबती 65 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।