Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTrain Accident at Daltonganj Railway Station Young Man Loses Leg

शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिरकर युवक का पैर कटा

रामगढ़ थाना क्षेत्र के युवक रामप्रवेश राम ने अपने परिचितों को शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ाने के लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आए थे। ट्रेन के खुलने पर संतुलन खोकर वह गिर गए और ट्रेन की चपेट में आकर एक पैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 6 Feb 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिरकर युवक का पैर कटा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर अपने परिचितों को शक्तिपुंज पर चढ़ाने आये रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवक का गुरुवार की भोर में एक पैर कटकर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को आरपीएफ व जीआरपी जवानों की मदद से मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नदीपार गांव निवासी 32 वर्षीय रामप्रवेश राम बुधवार की रात में अपने परिचितों को हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ाने आये थे। ट्रेन निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से रात में 1.32 बजे डालटनगंज पहुंची। परिचितों का सामान चढ़ाने के क्रम में वे भी पीछे स्थित जनरल बोगी में सवार हो गये। इसी बीच ट्रेन खुल गयी। जबतक वे उतरते ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। इससे असंतुलित होकर वे प्लेटफार्म के नीचे गिर पड़े तथा ट्रेन की चपेट में आने से उनका एक पैर जहां कटकर अलग हो गया। दूसरा पैर भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद जीआरपी के डालटनगंज थाना प्रभारी सतीश पांडेय और आरपीएफ के एसआई मुन्ना कुमार के नेतृत्व में जवानों ने घायल व अन्य परिजनों के साथ घायल को अस्पताल भेजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें