भारतीय सेना के जवान छोटे भाई को सीमा पर भेज घर लौट रहा भाई ट्रेन से कटा
हैदरनगर के सजवन गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार मेहता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई अनुज को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर बैठाने आए थे। घर लौटते समय रेल फाटक पार करते समय हादसा हुआ। यह घटना...

हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर थाना अंर्तगत सजवन गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार मेहता की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। भारतीय सेना में कार्यरत और कश्मीर में तैनात अपने 24 वर्षीय छोटे भाई अनुज कुमार मेहता को ट्रेन पर बैठाने के लिए मनोज कुमार मेहता शुक्रवार की सुबह में हैदरनगर रेलवे स्टेशन आए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सीमा पर उत्पन्न तनाव की स्थिति में सभी सैनिकों की छुट्टियां रद कर दी गई है। दस दिन पहले ही अनुज कुमार मेहता छुट्टी में घर आए थे और शुक्रवार को रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बनारस होते हुए कश्मीर लौटे।
परिजनों ने बताया कि अनूज कुमार मेहता को ट्रेन पर बैठाने के बाद मनोज कुमार मेहता हैदरनगर रेलवे गुमटी होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रेल फाटक संख्या 50 सी पार करने के क्रम में दोनों ओर से मालगाड़ी आ जाने से वह बीच में फंसकर रेल दुर्घटना का शिकार हो गए। जीआरपी और आरपीएफ पोस्ट जपला की पुलिस के दल पहुंचकर इस घटना की पूरी जांच पड़ताल की है। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों की सहमति और पंचनामा कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे गांव सहित आसपास का इलाका देश व फौजी की सहानुभूति में शोक में डूबा है। परिजनों में पूरे दिन कोहराम का साया छाया है। मनोज कुमार मेहता गत विधानसभा चुनाव का पराजित निर्दलीय प्रत्याशी भी रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।