अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत
मेदिनीनगर में शनिवार को हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 30 वर्षीय तारकेश कुमार, 18 वर्षीय प्रदीप उरांव और 25 वर्षीय भूषण शर्मा शामिल हैं। सभी की मौत अलग-अलग घटनाओं...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले में शनिवार को घटित अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वालों में गढ़वा जिला उड़सुग्गी गांव निवासी 30 वर्षीय तारकेश कुमार,पांकी थाना क्षेत्र के सलामदीरी गांव निवासी 18 वर्षीय प्रदीप उरांव एवं विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी कला गांव निवासी 25 वर्षीय भूषण शर्मा शामिल हैं। पहली घटना गढ़वा जिला अंतर्गत पचपेड़वा गांव में हुई। जहां गढ़वा जिला के उड़सुग्गी गांव निवासी 30 वर्षीय तारकेश कुमार बाइक एवं ट्रक के बीच हुई चक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में लाये जाने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां कमला कुंवर ने बताया कि तारकेश मजदूर था। वह तीन बजे भोर में मजदूरी करने बेलचंपा आया था। हम घर पर खाना निकाल कर उसका इंतजार कर रहे थे। इसी क्रम में शाम तीन बजे के करीब उसकी मौत की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पति के नहीं होने के कारण राकेश ही परिवार चलाता था। दूसरी घटना लेस्लीगंज ब्लॉक के समीप हुई। जहां पिकअप वैन के टक्कर में पांकी थाना क्षेत्र के सलामदीरी गांव निवासी 18 वर्षीय प्रदीप उरांव की मौत हो गई। मृतक की मां मुन्नी देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रदीप उन्हें बाइक से हगिलीम ईंट भट्ठा छोड़ने आया था। वहां से बैरिया रिश्तेदार के घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गया। जबकि तीसरी घटना में बाइक से ससुराल झरहा जा रहे विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी कला निवासी एक व्यक्ति की लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिंडी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। एक ही दिन सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।