हुसैनाबाद में हुई बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, तीसरा घायल
हुसैनाबाद में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम को हुई जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर पुल से टकरा गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय रॉकी कुमार और 20 वर्षीय राहुल...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद में गुरुवार की देर शाम में हुई सड़क दुघटना में औरंगाबाद(बिहार के) जिले के नवीनगर शहर निवासी दो युवकों की मौत हो गई। जपला-नवीनगर नहर रोड में लोटनियां गांव के समीप घटना हुई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर पुल से टकरा गई जिससे सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीसरा सवार युवक गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद बाइक और नदी में गिर गई। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि बाइक स्पीड में होने के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई जिससे दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस बाइक जब्त कर ली है। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायल युवक को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया था।
हुसैनाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजूर आलम ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद घायल बिट्टू कुमार पासवान को मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया परंतु परिजन उसे अपनी सुविधा को देखते हुए औरंगाबाद ले गए हैं। मृतक युवक की पहचान औरंगाबाद(बिहार) जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-11 अंतर्गत रामपुर मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय रॉकी कुमार व 20 वर्षीय राहुल कुमार रूप में की गई है। घायल युवक बिट्टू कुमार भी रामपुर मोहल्ले का ही निवासी है।
मृतक व घायल के परिजनों ने बताया कि घर में छठ पूजा था। तीनों युवक गुरुवारकी देर शाम में एक ही बाइक पर सवार होकर जपला आ रहे थे। इसी बीच लोटनिया पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। परिजनों ने कहा कि युवक जपला क्यों आर रहे थे? परिजनों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने इलाज के बाद घायल से उसका पता पूछ कर परिजनों को मोबाइल फोन पर घटना की जानकारी दी गई। देर रात में परिजन अस्पताल पहुंचे। शुक्रवार की सुबह दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस उसे परिजनों को सौंप दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।