बेटी की शादी में हुई कर्ज से उबरने के लिए मुंबई गए प्रवासी मजदूर का आया शव
विश्रामपुर के नवगढ़ गांव में 40 वर्षीय प्रवासी मजदूर सकेन्द्र राम का शव लौटने पर परिवार में कोहराम मच गया। वह चार साल पहले बेहतर जीवन के लिए मुंबई गए थे, लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। परिवार...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के ऊंटारी रोड थाने के लुम्बा सतबहिनी पंचायत के नवगढ़ गांव निवासी लाखदेव राम के 40 वर्षीय प्रवासी मजदूर पुत्र सकेन्द्र राम का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों व रिश्तेदारों की रोने व चिल्लाने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था। मृतक की पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र और बुजुर्ग मां-बाप का रो-रोककर बुरा हाल है। बड़ी बेटी की शादी में हुई कर्ज के बोझ से उबरने के लिए सकेन्द्र चार वर्ष पहले एक मजदूर सप्लायर के साथ कमाने मुंबई गए थे। तब से एक निजी कंपनी में काम करता आ रहा था।
ठेकेदार ने परिजनों को बताया कि सकेन्द्र की मौत सड़क हादसे में हो गयी है। अचानक मिली इस मनहूस खबर ने मृतक के परिजनों को भीतर से झकझोर कर रख दिया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। परिजनों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी मौत सड़क हादसे में हुई है। उनका मानना है कि सही बात उनसे छिपाया जा रहा है। परिजनों इसकी जांच कर न्याय की गुहार लगाई है ताकि असलियत सामने आ जाय। घर के कमाऊ सदस्य की असमय मौत से पूरा परिवार बेहद चिंतित हैं। परिजनों ने कहा कि जिस उम्मीद को लेकर वह कमाने गया था आज सब उसके शव के साथ ही दफन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।