Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTragic Road Accident Claims Four Lives in Palamu District MLA Promises Support and CCTV Installation

सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों से मिले विधायक

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के हरना गांव में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत पर विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता और सीओ राजकुवंर सिंह ने शोक व्यक्त किया। युवराज सिंह और श्यामदयाल सिंह की मौत हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 13 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों से मिले विधायक

मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी प्रखंड के हरना गांव निवासी राजू सिंह के घर पहुंचकर विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता और सीओ राजकुवंर सिंह ने सड़क दुर्घटना में एक स्थल पर चार लोगों की मौत पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की। राजू सिंह के पुत्र युवराज सिंह और नागेंद्र सिंह के पुत्र श्यामदयाल सिंह की मेदिनीनगर-पांकी स्टेट हाइवे में बसडीहा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विधायक ने सीओ को शोकाकुल परिवार को सरकारी लाभ शीघ्र दिलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के वैसे सभी जगह जहां बहुत जरूरी है, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है।

अभी सर्वे किया जा रहा है बहुत जल्द सीसीटीवी लगाया जाएगा। इससे चोरी की घटना पर लगाम लगेगा और पुलिस प्रशासन को पकड़ने में सहुलियत मिलेगा। जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रो बच्चन ठाकुर, प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, पारस सिंह, निरंजन सिंह, सुनील गुप्ता, जयकिशोर प्रसाद गुप्ता, जसवंत कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें