ट्रेनिंग के दौरान दारोगा की हुई मौत
विश्रामपुर के नावाडीह कला निवासी उदय शंकर राम की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। वे गढ़वा जिले में सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण ले रहे थे। उनका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों...

विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर के नावाडीह कला निवासी उदय शंकर राम की मौत ट्रेनिंग के दौरान हो गयी है। वे गढ़वा जिला में सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण कर रहे थे। मृतक पुलिसकर्मी का शव पैतृक गांव विश्रामपुर के नावाडीह कला पहुंचते ही परिजनों को रोने चिल्लाने से कोहराम मच गया। परिजन रो-रो कर बेहाल है। इससे पहले दरोगा के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में सलामी दी गयी। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम दाह संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर किया गया। उनके शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। फोटो-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।