हरिहरगंज के प्रवासी मजदूर की सिकंदराबाद में मौत
हरिहरगंज प्रखंड के सेमरवार निवासी पटेल भुइंया, जो सिकंदराबाद में एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, काम के दौरान गिरकर मृत्यु को प्राप्त हो गया। शुक्रवार को एंबुलेंस से शव गांव पहुंचा, जिससे...
हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सेमरवार निवासी शिव भुइंया के 27 वर्षीय पुत्र पटेल भुइंया की मौत सिकंदराबाद में काम करने के दौरान हो गई। शुक्रवार को एंबुलेंस से शव गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से आहत परिजनों ने बताया कि एक माह पहले सिकंद्राबाद में एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट में काम करने गया था। काम के दौरान गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद सेमरवार पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान ने पहल कर एंबुलेंस से शव गांव मंगवाया। उन्होंने बताया कि गांव के पास बटाने नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बसपा नेता प्रमोद कुमार रवि, प्रमुख कमला देवी, मुखिया जितेंद्र पासवान, पंसस बासुदेव राम, पूर्व मुखिया सुनील भुइंया, राजद नेता महेंद्र यादव, अनिल पासवान, जितेंद्र कुमार, प्रमोद पासवान, रंजित पासवान, रौशन पासवान आदि शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।