मृत दुग्ध उत्पादक की पत्नी को मिला बीमा लाभ
पाटन के टुइया गांव के दूध संग्रहक रवींद्र साव की मौत पर उनकी पत्नी को मेधा डेयरी द्वारा तीन लाख रुपये का चेक दिया गया। रवींद्र साव 15 अगस्त 2024 को दूध लाते समय वज्रपात के कारण निधन हो गए थे। मेधा...

पाटन। प्रखंड के टुइया गांव निवासी 48 वर्षीय दूध संग्रहक रवींद्र साव की मौत से शोकाकुल उसकी पत्नी को झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक मेधा डेयरी की ओर से तीन लाख रुपये का चेक दिया। रवींद्र साव को 15 अगस्त 2024 को मेधा दूध संग्रह केंद्र पर दूध लाने के दौरान गांव के पास की नदी पार करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया था। साधारण किसान सह पशुपालक रवींद्र साव दूध बेचकर परिवार को पालता था। मेधा डेयरी के राज्य दुग्ध संग्रहण प्रमुख उमाशंकर सिंह, विबेक कुमार, एरिया प्रबंधक आनंद उपाध्याय, राजू सिंह पाटन मेधा दूध संग्रहन समन्वयक मित्र तथा राज्य एमआईएस प्रभारी प्रेम शंकर तिवारी तथा पाटन संग्रहन केंद्र के आपरेटर अमित सिंह टुइया गांव पहुंचकर दुर्घटना बीमा का चेक सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।