Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूTragic Death of MGNREGA Worker Satyendra Kumar in Accident

सड़क दुर्घटना में घायल रोजगार सेवक की एम्स में मौत

चैनपुर प्रखंड के रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार की मंगलवार रात पटना के एम्स में मौत हो गई। 16 नवंबर को सरकारी कार्यों के बाद लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल एक विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 20 Nov 2024 11:52 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मनरेगा विभाग में कार्यरत रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार की मंगलवार की रात में पटना के एम्स में मौत हो गई। बुधवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में शोकसभा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सत्येंद्र कुमार, चैनपुर प्रखंड के करसो पंचायत में रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत थे। प्रखंड प्रशासन के अनुसार 16 नवंबर को पंचायत में सरकारी कार्यों का निष्पादन कर वह मोटरसाइकिल से चैनपुर कार्यालय लौट रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में उपचार करने के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए पटना के एम्स में ले जाया गया था। शोक सभा में बीडीओ प्रदीप दास, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, बीपीओ अरविंद सिंह, जेपीएस राधेश्याम राम, एजीएम संजीत कुमार, सभी रोजगार सेवक, मुखिया संतोष कुमार दुबे, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें