Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTragic Death of 35-Year-Old Man in Medininagar After Consuming Pesticide
कीटनाशक खाने से युवा की मौत
मेदिनीनगर के चराई गांव के 35 वर्षीय धर्मेंद्र भुइयां ने मानसिक तनाव के कारण कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 2 April 2025 01:44 AM

मेदिनीनगर। नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चराई गांव निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र भुइयां की जहर खा लेने के कारण मौत हो गई। पिता जगदीश भुइयां ने बताया कि सोमवार की रात में वह तनाव में आकर अधिक मात्रा में कीटनाशक खा लिया। हालात बिगड़ने पर उसे छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया। एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।