साप्ताहिक ट्रेन की चपेट में आकर ट्रैक मैन की मौत
मेदिनीनगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक मैन अभिषेक कुमार की अहमदाबाद-कोलकाता मदार एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। वह गया जिले के शाहरबादा गांव के निवासी थे और उनकी शादी होने वाली थी।...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के सुदना मोहल्ले में रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार को तड़के करीब अहमदाबाद कोलकाता मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस की चपेट में आने 26 वर्षीय ट्रैक मैन अभिषेक कुमार की मौत हो गई है। अभिषेक कुमार, बिहार राज्य के गया जिले के शाहरबादा गांव के निवासी थे। पुलिस ने डालटनगंज स्टेशन के करीब गेट 12 के करीब पोल संख्या-287/27 के पास से बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। डालटनगंज रेलवे स्टेशन के सुपरीटेंडेंट उमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक मेंटेनर अभिषेक कुमार और देवनंदन सिंह रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी क्रम में दुर्घटना हुई है। मृतक के रिश्तेदार रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अभिषेक 15 दिन पूर्व घर गया था, उसकी शादी होने वाली थी लड़की पक्ष के लोग लड़का देखने आए थे।
इधर घटना की सूचना पाते ही बड़ी संख्या में रेलकर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर रेलवे के उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। बाद में डालटनगंज रेलवे स्टेशन मास्टर एवं अन्य लोगों ने रेल कर्मियों को समझाकर मामला शांत किया। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि हाजीपुर जोन छोड़कर रेलवे के सभी जगह सुरक्षा डिवाइड उपलब्ध करा दिया गया है। परंतु हाजीपुर जोन में सुरक्षा डिवाइड उपलब्ध नहीं होने के कारण आए दिन लगातार इस तरह के घटना घट रही है। यहां के रेलकर्मी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने पर मजबूर हैं। अगर सेफ्टी डिवाइस रहता तो ट्रेन आने के पहले पता चल जाता है और समय रहते अलर्ट हो जाते तो हादसा नहीं होता।
रेल कर्मियों के अनुसार ट्रैकमैन अभिषेक कुमार और देवनंदन सिंह रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पोल संख्या 288 से 292 के बीच ड्यूटी पर रहते हुए रेल पटरी की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में सुबह करीब 3 बजे सुदना रेलवे क्रासिंग के सामने अहमदाबाद-कोलकाता मदार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।