हरिहरगंज में सड़क जाम से परेशानी
हरिहरगंज में एनएच-139 पर मंगलवार को जाम की समस्या रही। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस ने चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल तैनात किया लेकिन प्रशासन को जाम से निपटने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 15 Jan 2025 03:22 AM
हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर में एनएच-139 पर मेन रोड पर मंगलवार को पूरे दिन जाम की समस्या बनी रही। चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन को भी जाम से निपटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु कार्यक्रम में पहुंचे थे जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।