सरना समाज के लोगों ने निकाली झांकी
छतरपुर में मंगलवार को सरहुल पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें सरना समाज के लोगों ने पारंपरिक झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली। सैकड़ों धर्मानुरागियों ने नाचते-गाते हुए मसीहानी सरना स्थल पर महाजुटान में भाग...

छतरपुर। मंगलवार को छतरपुर की सड़कों पर सरहुल पूजा को लेकर सरना समाज के लोगों ने पारंपरिक झांकी के साथ शोभायात्रा निकालकर क्षेत्र भ्रमण किया। पारंपरिक वेश-भूषा व वाद्य यंत्रो के साथ नाचते-गाते सैकडों धर्मानुरागी मसीहानी सरना स्थल पर महाजुटान में जुटे। छतरपुर थाना प्रभारी ने आदिवासी समाज के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में छतरपुर अनुमंडलीय अंतर्गत मसीहानी,मंदया, सडमा भैसाखार,भलही,पटखाहि,सुंगरी,गोरवाटार,हुटूगदाग, चुचरुमार चराई,बरडीहा आदि गांवों के अनुयायियों ने शिरकत की। आयोजन में अरविंद गुप्ता, चंदन सिंह, उमेश उरांव, संजीत उरांव, अशोक उरांव, बबलू उरांव आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।